दुर्ग छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर अधिकारियों के छापे से कांग्रेस पार्टी और सरकार में बौखलाहट क्यों हो रही है क्या इसके पहले आईटी के छापे नहीं पड़े हैं क्या इस प्रकार से आईटी के छापों को रोकने का सरकार द्वारा प्रयास किया गया जिस प्रकार से बौखलाहट में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दिल्ली का रूख किया और अधिकारियों और जिनके यहां छापे पड़ने का अंदेशा था उनके यहां पुलिस फोर्स लगाकर आयकर कर्मचारियों को रोकने का प्रयास किया गया इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों और सरकार के बीच में जो सांठगांठ चल रही है वह उजागर ना हो जाए इसलिए मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमंडल और कांग्रेस पार्टी इस आयकर छापों पर विरोध कर रही है यह चिंतनीय विषय है की सरकार ही सरकार की एजेंसियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री अजय तिवारी ने आयकर छापों मैं राजनीति करने के लिए कांग्रेस पार्टी की निंदा की
छत्तीसगढ़ कांग्रेस एवं सरकार की आयकर कि छापामारी पर बौखलाए एवं आयकर विभाग के गाड़ी कि जुर्माना की निंदा, अजय तिवारी
previous post