दुर्ग शराब के लिए पैसा नहीं देने पर शिक्षक नगर निवासी पेंटर सनी लरोकर से पंचू सारथी ने मारपीट की घटना मंगलवार दोपहर 1:00 बजे की है मामले में पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने की धारा के तहत एफ आई आर दर्ज किया है पुलिस के मुताबिक घटना के समय साइकल से सनी घर लौट रहा था हरना बांधा गुलाब के निकट पंचू रास्ता रोककर पैसे मांगने लगा पैसे नहीं देने पर वह मारपीट कर फरार हो गया