कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुलपति के पदभार ग्रहण का विरोध एनएसयूआई ने किया तो एबीपी ने कुलपति को साथ ले जाकर ज्वाइन कराएं

by Umesh Paswan

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. नव नियुक्त कुलपति प्रो. बल्देवभाई शर्मा सुबह यूनिवर्सिटी में पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो उन्हें कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई का विरोध झेलना पड़ा

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Kushabhau Thackeray Journalism University) पहले कुलपति नियुक्त नहीं हो पाने के कारण चर्चा में था तो अब कुलपति की नियुक्ति के बाद यहां घमासान मचा हुआ है. स्थिति यह है कि जहां विश्वविद्यालय के भीतर एबीवीपी और एनएसयूआई आमने सामने हैं तो बाहर राजभवन और कांग्रेस की सरकार आमने सामने हैं. आलम ये है कि यूनविर्सिटी पढ़ाई लिखाई के बदले सियासी अखाड़ा बन गया है.

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. नव नियुक्त कुलपति प्रो. बल्देवभाई शर्मा सुबह यूनिवर्सिटी में पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो उन्हें कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई का विरोध झेलना पड़ा. एनएसयूआई ने मेन गेट पर धरना दिया. इसके बाद कुलपति जिस चेंबर में बैठे थे, वहां धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद प्रो. शर्मा बगैर पदभार ग्रहण किए ही लौट गए. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की

..तो एबीवीवी के घेरे में पहुंचे
राज्यपाल से मिलने के बाद प्रो. बल्देव शर्मा फिर एबीवीपी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घेरे में केटीयू गए और पदभार ग्रहण किया. इन सबके बीच राजभवन और कांग्रेस सरकार के बीच ठन गई है. कांग्रेस के प्रदेश संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि शिक्षण संस्थानों में किसी संघी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसके जवाब में बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कोई न कोई किसी न किसी विचारधारा से जुड़ा होता है. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

सरकार लेगी उचित निर्णय
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि नियुक्ति में सरकार से परामर्श नहीं लिया गया. जबकि नियमानुसार सरकार से बगैर परमर्श किए नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जा सकता. ऐसे में भविष्य में फिर इस तरह की स्थिति न बने इसलिए सरकार उचित कदम उठाएगी.

Related Posts

Leave a Comment