दुर्ग बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा सर्वे के साथ ही प्रभावित किसानों के नामों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा की जाएगी इस सूची के आधार पर छूटे हुए किसानों भी दावा कर सकते दावा करने वाले किसानों की भी पात्रता की जांच की जाएगी कलेक्टर ने बताया कि प्रभावित किसानों की जल्द राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी कलेक्टर अंकित आनंद ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगपुरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि राहत के लिए सर्वे का काम अधिकांश गांवों में पूरा हो चुका है और शेष गांवों में भी एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है जो लोग त्रुटि बस छूट गए हैं और और पात्र रखते हैं वे इसके लिए जनपद पंचायत से संपर्क कर सकते हैं कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के संबंध में ग्राम सभा से अनुमोदित लोगों की सूची केंद्र सरकार के पास भेजी गई है वहां से अनुमोदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने बताया कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से राशन कार्ड के माध्यम से जिले में लोग इलाज करा सकते हैं समान वर्ग के लिए ₹50 हजार तक की राशि तथा बीपीएल के लिए ₹5लाख की राशि का इलाज कराया जा सकता है उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं
145 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया
शिविर में आए 173 आवेदन किए गए जिसमें से 145 का मौके पर ही निराकरण किया गया शिविर में क्रेडा समाज कल्याण वर्क्स विभाग के हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी त्रिवेंद्र यादव जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख एसडीएन खेमलाल वर्मा मौजूद थे
7 comments
order carvedilol online cheap oral aralen 250mg chloroquine 250mg tablet
buy generic lanoxin 250 mg lanoxin 250mg pill where to buy molnupiravir without a prescription
naproxen 250mg usa buy generic lansoprazole lansoprazole 15mg over the counter
proventil usa order albuterol for sale phenazopyridine for sale online
singulair online buy singulair pills order avlosulfon online cheap
buy cheap olumiant order generic glucophage buy atorvastatin 40mg pill
nifedipine 30mg without prescription purchase aceon sale fexofenadine usa