रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने दोनों राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नेता फूलोदेवी नेताम व सुप्रीम कोर्ट के वकील केटीएस तुलसी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा व प्रदेश कांग्रेस के महा मंत्री गिरीश देवांगन का नाम सामने आया था। बता दें कि

छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभ सीट से सासंद मोतीलाल वोरा और भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। ज्ञात हो कि 17 राज्यों की 55 सीटों पर सांसदों के रिटायर होने पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं।