आज सुबह से ही महासमुंद जिले में कोरोना वायरस को लेकर एबीपी न्यूज़ का एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है, जिसमे महासमुंद जिले में के घोडारी गाँव में दो लोगों को कोरोना वायरस से पॉजेटिव बताकर बेवजह लोगों में खौफ फैलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फेक पोस्ट बनाने वाले अज्ञात पर एफ.आई.आर दर्ज हो गई है.
हालाकि इस तरह की घटिया एडिटिंग किसने की है यह तो सामने नहीं आ पाया है लेकिन यह पोस्ट मिलते ही एबीपी न्यूज़ होने के कारण कई लोग इसे आगे भी शेयर कर रहे है. जिससे लोगों के मन में खौफ आ रहा है.
आपको बता दें की आज कोरोना से बचाने स्वास्थ्य अमले ने किया अभ्यास किया, जिसमे यह कहा गया है कि जिले में अब तक कोई भी कोरोना पीड़ित प्रकरण नहीं मिला है. लेकिन सुरक्षा के लिहाजे से केंद्र व राज्य से मिले निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों के साथ महासमुंद में भी सतर्क जारी किया गया है. वहीं स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार कोरोना वायरस से बचने की सलाह और उपाय बताये जा रहे है.
लेकिन इस तरह के फेक स्क्रीनशॉट बनाकर उसे वायरल करने वाले पर भी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि ऐसे समय में लोगों में खौफ दिखाकर कोई मजाक ना बनाये.
इसके साथ ही विगत दिनों आजतक चैनल का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल की जा रहा था जिसमे अल्कोहल और गांजे के सेवन से कोरोना वायरस से छुटकारा मिलने की बात कही जा रही थी. इस फेक खबर की पड़ताल खुद आज तक ने किया था, जिसमे अल्कोहल और गांजे के सेवन से कोरोना वायरस से छुटकारा मिलने की बात को गलत बताया है. लेकिन लोगों ने इसकी पूरी जानकारी नहीं ली और विडियो न वायरल के केवल स्क्रीनशॉट वायरल किया जिससे लोगों के मन में भ्रम उत्पन्न हो गया. अब भी कुछ लोग ऐसे है जो इन फेक चीजों पर भरोषा कर उसे आगे वायरल करते है. जबकि यह पूरी तरह से एडिट किया हुआ दिखता है. ऐसी चीजों में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि इस प्रकार के भ्रम से बचा जा सके.
6 comments
purchase carvedilol sale cenforce 100mg cost order aralen 250mg pill
buy cheap acetazolamide buy isosorbide sale buy imuran 50mg generic
digoxin 250 mg cheap molnupiravir 200mg sale order molnunat 200mg
order olumiant generic brand baricitinib 2mg order lipitor 10mg without prescription
order albuterol 100mcg sale pantoprazole 40mg pills order pyridium online
buy generic singulair for sale buy generic montelukast avlosulfon online order