रायपुर में करोना पीड़ित के भाई ने निवेदन किया है अफवाह ना फैलाएं पुलिस ने इस प्रकरण में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की

by Umesh Paswan

रायपुर.कोरोना पीड़ित युवतीके भाई ने पहचान उजागर होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। युवक ने कहा है कि लोग सोशल मीडिया पर बहन की फोटो शेयर कर रहे हैं। हमारी प्रायवेसी भंग किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि16 मार्च को मेरी बहन लंदन से भारत आई।हमने उसे दादा-दादी के पैर तक छूने नहीं दिया। इसके बाद 17 मार्चको हम एम्स गए वहां डॉक्टरों ने कह दिया आपको टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है। फिर भी टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्टपॉजिटिव आई है।

युवती की पहचान उजागर होन के मामले में शहर की सिविल लाइंसपुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कीहै। सरकार ने भी साफ किया है कि कोरोना को लेकर कोई भी भ्रामक जानकारी साझा न करें, अन्यथाकर्रवाई की जाएगी।


पुलिस पता करेगी कौन विदेश से आया
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोनावायरस को लेकर सभी एसपी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के हर जिले में संचालित ट्रेवल्स कम्पनी/एजेंट से 1 मार्च 2020 के बाद विदेश यात्रा करने वाले या विदेश से छत्तीसगढ़ राज्य वापस आने वाले सभी व्यक्तियों की सूची तैयार करें जिसमें उनके नाम, पता, मोबाइल नं. एवं यात्रा विवरण का उल्लेख हो। इसके बाद लोगों की जांच करवाई जाएगी। साथ ही डीजीपी ने ब्रीद एनालाइजर का उपयोग रोकने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Posts

Leave a Comment