धमधा विकासखंड जिला दुर्ग के ग्राम पंचायत सेमरिया( गिरहोला )सरपंच लीला पवन जैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष खाता क्रमांक 3019 8873 179 में अपने 5 माह का मानदेय 10हजार रुपया अपने कैनारा बैंक के खाता द्वारा हस्तांतरण मुख्यमंत्री राहत कोष में कि उन्होंने अन्य सरपंचों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की आह्वान किए हैं ताकि शासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए गरीब मजदूर की मदद कर सकें इसी तरह जनपद सदस्यों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का आग्रह किया है