लॉक डाउन एवं धारा 144 का खुला उल्लंघन

by Umesh Paswan


मुंगेली एक ओर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना से बचने के लिए पुरा लाकडाउन का आदेश दिया गया है और शराब दुकान को भी बंद करने का आदेश है फिर भी आबकारी विभाग शराब भठ्ठी के स्टाप के द्वारा शासन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कंतेली शराब भठ्ठी से गांव मे सप्लाई के लिए शराब ले जा रहे थे। मुंगेली जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दुरी पर स्थिति ग्राम पंचायत कंतेली में शराब भट्टी में शराब भट्टी के पूरा स्टॉप मैनेजर, अविनाश तिवारी, गद्दी दार परेश ठाकुर ने भट्टी मे लगी सील को तोड़कर गाँव मे शराब बेचने के लिए चुप चाप तरीके से शराब ले जा रहे थे जिसे गाँव के लोगो ने पकड़कर थाना लालपुर पुलिस वालों के हवाले कर दिए है। इस घटना से पुरे गांव में शराब भठ्ठी स्टाफ के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला है। गांव वालो ने बताया की पुर्व मे भी परेश ठाकुर अवैध शराब बेचते हुए रंगे हांथ पकड़ाया था और उसे सजा भी हुआ था जो जमानत मे बाहर आया

Related Posts

Leave a Comment