अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में 2 अप्रैल से छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गुरु रूद्र कुमार की निधि एवं प्रयास से सेटे नाइजर कार्य शुरू

by Umesh Paswan

अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में 2 अप्रैल से मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के निधि से सेनेटाइजर का कार्य शुरू इस कार्य शुरू होने से अहिवारा नगरपालिका के कांग्रेसी , युवा कांग्रेस ने मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी को आभार माना है विश्व करोना वायरस संक्रमण महामारी है उसके बाद अहिवारा में नगरपालिका के उदासीनता के कारण मास्क बाटना सैनिटाइजिंग नहीं हुआ था कांग्रेसी के कार्यकर्ता मंत्री जी से इसकी जानकारी दी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी से इससे संबंधित जानकारी ली एवं तत्काल 1 लाख रुपया स्वीकृति किया मास्क ,से टेनाइजर इत्यादि सामग्री के लिए जो कल 2 अप्रैल से मंत्री निधि की राशि से नगरपालिका अहिवारा क्षेत्र में सेटेना इजर ट्रैक्टर से कार्य शुरू हुआ मंत्री अपने कार्यकर्ता को फोन कर इसकी जानकारी दी कहां भीड़-भाड़ एवं गंदगी वाले स्थानों पर सेनेटाइजिंग करवाएं जिसे अहिवारा कांग्रेसियों में खुशी एवं मंत्री जी को आभार माना है मंत्री जी के संपर्क में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद हनी दास, थविट राज ,भोजेन्द वर्मा , नरेंद्र सिंह चौहान सचिव यूथ कांग्रेस शाहिद, बसर, विक्की इत्यादि कांग्रेसियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर रुचि लिया

Related Posts

Leave a Comment