ग्राहकों उचित मूल्य पर एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए अधिकारियों की टीम गठित

by Umesh Paswan

बेमेतरा जिले में धारा 144 प्रभावशाली है तथा अनावश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष संस्थाओं को बंद रखा गया है जिले के अनेक स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की अनुप्रस्थ तथा अधिक कीमत वसूली की शिकायत प्राप्त हो रही है कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों की एक टीम गठित की है जिले मे पदस्थ खाद्य अधिकारी तथा और तथा औषधि निरीक्षकों को उनके कार्यस्थल के संस्थानों खाद्य औषधि अधिक केंद्रों की जांच कर संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन सुसंगत अधि नियमों के तहत प्रस्तुत किए जाने हेतु आदेशित किया है बेमेतरा अनु विभाग के भूपेंद्र मिश्रा खाद्य अधिकारी, लक्ष्मण कश्यप खाद्य निरीक्षक, आरती नागदेव औषधि निरीक्षक ,जितेंद्र नेले खाब 2

सुरक्षा अधिकारी शामिल है इसी तरह नवागढ़ अनु विभाग में गीतेश मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, रोशन वर्मा खाद सुरक्षा अधिकारी, आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, वरिष्ठ प्रताप खाद्य निरीक्षक शामिल है साजा अनुभाग में आशीष रामटेक सहायक खाद्य अधिकारी, भास्कर सिंह राठौड़ औषधि निरीक्षक, रोशन वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक शामिल है बेरला अनु विभाग में रितेश मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, राजू कुर्रे खाद सुरक्षा अधिकारी, भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक ,दिलेश्वर साहू खाद्य निरीक्षक शामिल है एसडीएम इसके प्रवेशक अधिकारी होंगे उक्त अधिकारी संबंधित एसडीएम को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

Related Posts

Leave a Comment