लॉक डाउन में एक तरफ किसान सब्जियों को फेंक रहे हैं जानवरों को चला रहे हैं तो दूसरी ओर सब्जी बांटकर कर कुछ लोग पुण्य कमा रहे हैं

by Umesh Paswan

फ़ोटो प्रतीकात्मक

लॉक डाउन में एक तरफ जिले की सीमा दूसरे जिले एवं अन्य स्थानों में भेजना संभव नहीं हो पा रहा है नहीं लॉक डाउन से मजदूर कृषि कार्य के लिए खेतों में नही जा रहे हैं वही कोरोना वायरस की मार सभी उत्पाद को नासूर बन कर आया है स्थानीय बाजार में सब्जियों की खपत घट गई है और कीमत भी नहीं मिल पा रही है वहीं सीमाएं सील होने के कारण दूसरे जिले राज्यों में भेजना संभव नहीं है इस कारण किसान लौकी, खीरा, टमाटर जैसी सब्जियों की खेतों में मवेशियों के हवाले कर रहे हैं वहीं कई किसान ने तो सब्जियों को सड़कों पर फेंक रहे हैं हालांकि प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को उनकी जरूरत की चीजों घर पहुंच उपलब्ध हो सके जिस के लिए वार्ड में वालंटियर नियुक्ति किए गए हैं निगम क्षेत्र में अधिकारी और कर्मचारी भी घूम घूम कर लोगों को सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं संकट के इस घड़ी में हमारे प्रदेश में उद्योगपति व्यापारी संगठन स्वयंसेवी संस्था सामाजिक व धार्मिक संगठन व व्यक्तिगत रूप में भी लोग राशन भोजन सब्जी आदि निगम व लोगों को दान कर रहे हैं ताकि वास्तविक जरूरतमंद तक सामग्री पहुंच सके

Related Posts

Leave a Comment