रायपुर विश्व कि महामारी कोरोना वायरस लॉक डाउन के समय जरूरतमंद गरीब मजदूर लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से राशन वितरित किया गया संस्था ने इस संकट की इस घड़ी में रायपुर के आसपास रहने वाले गरीब मजदूर लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई राशन सामग्री में लगभग 10 दिन का खाद्य सामग्री की व्यवस्था कि संस्था के सदस्यों ने शहर के बस्तियों में 120 परिवारों और अभनपुर के बकतरा ग्राम के 60 परिवारों के राशन सामग्री बांटी यह कार्य डॉक्टर अंजली वर्मा, सुरेश रामचंदानी, और काजल रामचंदानी के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें मुकेश निहाल, दीपेंद्र दीवान ,हनी द्विवेदी, अंकित द्विवेदी ,अमित पालीवाल, केशव, सुधाकर राव एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था परिवार की सहयोग प्रदान किया गया