जरूरतमंद लोगों को आर्ट् ऑफ लिविंग के सदस्यों ने बांटा राशन

by Umesh Paswan

रायपुर विश्व कि महामारी कोरोना वायरस लॉक डाउन के समय जरूरतमंद गरीब मजदूर लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से राशन वितरित किया गया संस्था ने इस संकट की इस घड़ी में रायपुर के आसपास रहने वाले गरीब मजदूर लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई राशन सामग्री में लगभग 10 दिन का खाद्य सामग्री की व्यवस्था कि संस्था के सदस्यों ने शहर के बस्तियों में 120 परिवारों और अभनपुर के बकतरा ग्राम के 60 परिवारों के राशन सामग्री बांटी यह कार्य डॉक्टर अंजली वर्मा, सुरेश रामचंदानी, और काजल रामचंदानी के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें मुकेश निहाल, दीपेंद्र दीवान ,हनी द्विवेदी, अंकित द्विवेदी ,अमित पालीवाल, केशव, सुधाकर राव एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था परिवार की सहयोग प्रदान किया गया

Related Posts

Leave a Comment