अहिवारा। लॉकडाउन एवं धारा 144 के बीच भाजपा का स्थापना दिवस मनाने वाले पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, अहिवारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार सहित दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ नंदिनी पुलिस ने अपराध FIR दर्ज किया है। सभी नेता अहिवारा के बेरला तिराहा स्थित चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर भाजपा का स्थापना दिवस मना रहे थे।
भाजपाइयों ने वहां पर कार्यक्रम करने के बाद फोटो को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। फोटो के वायरल होने के बाद नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने नंदिनी थाने में इसकी लिखित शिकायत की।

शिकायत के आधार पर पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, अहिवारा नपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, सतीश साहू, अनुज साहू, ईश्वर शर्मा सहित करीब दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। नंदिनी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस ने धारा 188, 34 लगाया है इस धारा में जिले के लोकसेवक जो कि एक आईएएस अफसर होता है उसके द्वारा लागू विधान( कानून )का उल्लंघन किया जाता है यह सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवमानना के तहत आता है जब प्रशासन की ओर से लागू की गई ऐसे नियम जिसमें जनता का हित छुपा होता है कोई इसका अवमानना
नहीं कर सकता अवमानना करने वाले को 6 माह की सजा एवं 1000रुपये का जुर्माने का प्रावधान है साथ ही इन आरोपियों के साथ कुछ और भी लोग उसी अपराध को करने के इरादे से शामिल है तो उस सभी अपराधियों को भी अपराध की श्रेणी में माना जाएगा इस प्रावधान को देखते हुए अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार एक जनसेवक हैं और जनसेवक कानून का पालन करने का शपथ लेते हैं उस शपथ को उल्लंघन एवं वर्तमान धारा 188,34 के अपराध में अध्यक्ष पद जाने कि संभावना है