केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की 20करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 500 की पहली किस्त डाला

by Umesh Paswan

केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500रुपये की पहली किस्त भेज दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसमें महिलाओं के जनधन खातों में राशि भेजने की योजना भी शामिल थी। उन्होंने कहा था कि 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को तीन महीने तक 500-500 रुपये दिए जाएंगे। इससे लॉकडाउन के दौरान उन्हें घर चलाने में मदद मिलेगी।

सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक्स असोसिएशन ने कहा कि बैंकों में भीड़ ज्यादा नहीं बढ़े, इसके लिए खाता नंबर के हिसाब से अलग-अलग दिन निर्धारित कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आर्थिक सहायता के लिए इन महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अगले 3 महीने तक हर महीने 500 रुपये ट्रांसफर करने की घोषणा की है। इससे जन-धन खाता रखने वाली करीब 20 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा।

Related Posts

Leave a Comment