धमधा विकासखंड के ग्राम अछोटी (मुरमुंदा) में चेतना पुलिस स्वंय सेविका व ग्राम पंचो द्वारा गांव के विभिन्न वार्डो में प्रतिदिन भ्रमण कर करोना से बचाव हेतु लोगों को घर में रहने का आग्रह करते हैं l वे पूरे गांव मे सोशल डिस्टेंशिंग व करोना से बचाव हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं l जिसमें उन्हे ग्रामीणो का पूरा सहयोग मिल रहा है l इनके द्वारा किये जा रहे कार्य जो कि समाज व राष्ट्रहित में है, गांव के प्रबुद्धजनों द्वारा सराहा जा रहा है l पूरे गांव में चेतना पुलिस स्वंय सेविकाओ द्वारा कम्युनिटी पूलिसिंग भी किया जा रहा है l इस कार्य में चेतना पुलिस स्वंय सेविका कि बहन ऋतु वर्मा व ऋचा शर्मा का महत्वपुर्ण योगदान हैं l ग्राम के उपसरपंच चेतन श्रीवास पंचगण प्रहलाद वर्मा, त्रिवेणी बघेल व अन्य पंचो का पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं l