लॉक डाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन कर सरायपाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शराब पीने के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

by Umesh Paswan

महासमुंद सरायपाली पुलिस ने 15 अप्रैल को मुखबीर की सुचना पर कुछ लोग को PWD  के रेस्ट हाउस के पोर्च में लाकडाउन धारा 144 का अवहेलना करके शराब पीने के लिए इकट्ठे थे , पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर रेड किया तो वहां आदिल अमन पिता मुनवर्र अली उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 सरायपाली,  अजय शर्मा पिता किशोर शर्मा उम्र 43 वर्ष वार्ड नं0 10 सरायपाली,  रूपल सिंह छाबडा पिता दिवान चंद उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं0 13 सरायपाली,  सभी वर्तमान में जिले में लागू धारा 144 का अवहेलना करके मंदिरा पान करने के प्रयोजन से इकट्ठा हुए थे.

पुलिस ने इनके द्वारा लाये गये मोटर साईकिलो की तलाशी ली तो एक बिना नंबर स्कुटी मोटर सायकल होण्डा एवेएटर में 2 पौवा रायल स्टेज अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी हुई रखी मिली. जिसपर मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपया एवं प्लास्टिक डिस्पोजल 05 नग 2- एक मोटर सायकल बिना नंबर हिरो HF डिलक्स रेड ब्लेक कलर का कीमती 20,000 रूपया जुमला कीमती 70,300 रूपया का जप्त कर आरोपियानो का कृत्य धारा- 36(ख) आबकारी एक्ट एवं 188 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही किया गया. 

Related Posts

Leave a Comment