दुर्ग जिला के जेवरा सरपंच एवं बिजली ठेकेदार लॉक डाउन में जुआ खेलते पकड़ाया पुलिस ने1.31लाख सहित गिरफ्तार किया

by Umesh Paswan

दुर्ग जिला के ग्राम पंचायत जावरा के सरपंच प्रशांत गौतम अपनी बारी में जुआ खिला रहा था दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी टीम के साथ अचानक दबिश दी वहां सरपंच प्रशांत के साथ बिजली कंपनी के ठेकेदार विक्रम अग्रवाल दुर्गेश साहू अजय साहू और किला नंद साहू को धर दबोचा कुछ लोग भागने में कामयाब रहे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 31हजार और ताश पत्ती जप्त किया है आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रशांत और विक्रम दोनों क्षेत्र के कांग्रेसी नेता है घटना शनिवार की दोपहर 1:00 बजे जेवरा सिरसा में गौतम बारी की है शहर से 9 किलोमीटर दूर जेवरा में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेल रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार की

Related Posts

Leave a Comment