दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत लिटिया चौकी पुलिस ने 2 दिन पहले हुई दुष्कर्म के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपी सुप्रीम यादव व हरिवंश साहू को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया पुलिस के मुताबिक डिपरा पारा की 25 साल की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था पुलिस के गुरुवार को वह अपने एक दोस्त के साथ किसी से बकाया राशि लेने ग्राम लिटिया गई थी वहां से वापस लौटते समय ग्राम लिटिया स्थित नाला के पास बाइक सवार दो आरोपियों सुग्रीव यादव व हरिवंश साहू ने उनका रास्ता रोक लिया था आरोपियों ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर युवती व उसके दोस्त को लोक डाउन में घूमने के लिए डराया धमकाया उसके बाद डरा धमका कर दुष्कर्म किया