छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक-एक लोगों का ख्याल रखते हैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी
राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं लॉकडाउन की वजह से घर नहीं आ पाए वहां फंस गए हैं। इन छात्रों में छत्तीसगढ़ से गए छात्र छात्राएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है और वह छात्रों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर
सीएम बघेल ने कहा, ‘कोटा (राजस्थान) में अध्ययन कर रहे छत्तीसगढ़ के बच्चों की व्यवस्था को लेकर आज मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है। अशोक गहलोत ने आश्वस्त किया है कि कोटा में रह रहे बच्चों को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी बच्चों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था कोटा में ही सुनिश्चित की जा रही है।’