भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में पदस्थ सीनियर मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। नगर पुलिस अधीक्षक अजीत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान विकास कुमार 42 साल के रूप में की गई है। पड़ोसियों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज गया। मृतक मेरठ उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
बीएसपी का सीनियर मैनेजर बीएसपी के हॉस्टल सेक्टर 3 में रहता था। रात 9 बजे उसे नाइट शिफ्ट ड्यूटी जाना था। जब वह समय से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर मैनेजर फंदे पर झूलता मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लिए भेज दिया।