अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन सिंह ने दुर्ग जिला राहत केंद्र में 17 क्विंटल सब्जी का सहयोग किया

by Umesh Paswan

अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अमन सिंह ने इस प्रकार का जनहित का कार्य आए दिन करते रहते हैं

भिलाई राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव मोहमद शाहिद द्वारा दुर्ग ज़िला में चलाए जा रहे राहत केंद्र में आज अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष अमन सिंह ने 1700kg सब्ज़ी का सहयोग किया । अमन सिंह ने बताया कि लगातार 25 दिनो से ज़ुल्फ़ीकर सिधिकी और उनकी टीम घरों घर जा कर सभी ग़रीब परिवारों को राशन, सब्ज़ी , तेल , व हर ज़रूरत की समान पहुँचा रही है वही मोहमद शाहिद द्वारा भारत देश के कोरोनावायरस लॉक डाउन का प्रथम राहत केंद्र दुर्ग जिले में है जो ग़रीबों के लिए चलाया जा रहा है वह क़ाबिले तारीफ़ है जिसको देखते हुए आज अहिवारा विधानसभा युवा कोंग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह ने भी 1700kg सब्ज़ी का सहयोग किया ।

Related Posts

Leave a Comment