रिपब्लिक भारत मीडिया के अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कांग्रेस पर लगा हमले का आरोप

by Umesh Paswan


मुंबई। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के संस्थापक और देश के जाने-माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर बुधवार की रात जानलेवा हमला किया गया। इसकी पुष्टि खुद अर्नब गोस्वामी ने की है। गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी पर हमलें का आरोप लगाया है, अर्नब पर बाइक सवार गुडों ने हमला उस वक्त किया, जब वे अपने घर से मजह 500 मीटर की दूरी पर स्थित थे। हमले के वक्त अर्नब गोस्वामी की पत्नी भी सोनिया भी उस कार में मौजूद थीं, हमले के दौरान अर्नब गोस्वामी कार ड्राइव कर रहे थे, फिलहाल अर्नब और उनकी पत्नी ठीक हैं।

हमले के दौरान गुंडों ने कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की, जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरे कार पर स्याही फेंक दी, हमले के तुरंत बाद अर्नब के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन गुडों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
सुरक्षा कर्मियों के अनुसार अर्नब पर हमला करने वाले बाइक सवार गुंडे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।​​​​​​​अर्नब ने बताया कि यह घटना रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हुई, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर साधा था निशाना

इसके बाद अर्नब गोस्वामी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करने का आरोप लगाया है, दरअसल अर्नब ने अपने टीवी कार्यक्रम ’10 बजे की बहस’ में कहा था कि पालघर में दो साधुओं की ह्त्या पर सोनिया गांधी आखिर खामोश क्यों हैं, क्या अगर साधुओं की जगह ईसाई पादरियों पर हमला होता तो वो भी चुप रहतीं, जिसके बाद से ही अर्नब को कांग्रेसियों की ओर से गालियां मिल रही थीं और स्टूडियो से अपने घर पहुंचते-पहुंचते वो हमले के ही शिकार हो गए।

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

बता दें कि इसी मामले को लेकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके खिलाफ FIR की मांग की है।

Related Posts

Leave a Comment