ब्रेकिंग न्यूज़ अहिवारा महिला स्व सहायता समूह द्वारा मुख्यमंत्री करुणा भारत सहायता कोष में 2100 सौ रुपया एसबीआई नंदिनी में चेक जमा किया

by Umesh Paswan

:नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र के चारों क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूह क्षेत्रीय स्तरीय संगठन के अध्यक्ष श्रीमती नागमणी साहू एवं सुश्री धनेश्वरी वर्मा, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती शारदा भट्ट, श्रीमती भारती साहू, के नेतृत्व में स्वा सहायता समूह के सदस्य महिलाओं के द्वारा घर में बने मास्क एवं फिनाइल को लागत मूल्य पर विक्रय कर पूरी जमा राशि रु 2100/- को आज भारतीय स्टेट बैंक नंदनी टाउनशिप शाखा प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में इन सेवा भावी महिलाओं को साधुवाद

Related Posts

Leave a Comment