रायपुर एम्स रायपुर का नर्सिंग ऑफिसर शुक्रवार शुक्रवार रात जैसे ही लैब ने अपने स्टाफ के करो ना संक्रमित होने की रिपोर्ट जारी की उसके बाद हड़कंप मच गया तत्काल सूचना राजस्वा विभाग की दी गई और उसके तत्काल क्वारटाइन सेंटर जय स्तंभ चौक स्थित होटल से ऐम्स के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया अहम बात यह है कि संक्रमित मरीज में करुणा का कोई लक्षण नहीं मिला है नर्सिंग ऑफिसर की 4 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी लगाई गई थी 10 दिनों तक वह करो ना मरी जो का इलाज किया इसी दौरान कटघोरा के संक्रमित मरीजों का एम्स में भर्ती कराया गया था 14 अप्रैल को 10 दिन की शिफ्ट पूरी होने के बाद उसे होटल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया इसी दौरान नर्सिंग ऑफिसर के सैंपल लिए गए जिनमें जांच के लिए भेजा गया और उनमें वायरल की पुष्टि हुई स्वास्थ्य विभाग में राज सर्विसेज अधिकारी एवं प्रवक्ता डॉ धर्मेंद्र का हवाई का कहना है कि शनिवार को होटल को सील कर सभी को सेंपलिंग करवाई जाएगी फिर चाहे वे एम्स के या अन्य स्टाफ हो या फिर होटल स्टाफ इस घटना से एम्स निर्देशक डॉ नितिन एम नागरकर ने कहा है कि कोई घबराए नहीं ऐसी परिस्थितियां निर्मित होने का अंदेशा होता है कि हमें और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है