अर्णव गोस्वामी के समर्थन में बोलने वाले किसान कांग्रेस के प्रवक्ता और जिला महामंत्री विक्की शर्मा को कांग्रेस पार्टी से निकाला

by Umesh Paswan

रायपुर, R टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर छत्तीसगढ़ में अलग-अलग थानों में 103 एफआइआर कराने का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता विक्की शर्मा को भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग के विक्की शर्मा को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि विक्की ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अशोभनीय बयान देने वाले अर्णब गोस्वामी का समर्थन किया। साथ ही थाने में पहुंचकर एफआइआर निरस्त करने की मांग की। जिसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को मिली इसे संगठन के खिलाफ माना और भिलाई के ब्लॉक अध्यक्ष ने विक्की की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त करते हुए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। किसान कांग्रेस के प्रवक्ता और जिला महामंत्री विक्की ने प्रदेश संगठन से सवाल किया था कि क्या एक व्यक्ति पर एक ही घटना के लिए 100 से अधिक एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार है? ऐसे ही हरकतों से कानून का मजाक बनाता है। शर्मा ने कहा कि पत्रकार की निर्भीकता ही उसकी पहचान होती है, उसका हनन नहीं किया जा सकता। पत्रकार को बोलने की आजादी और स्वतंत्रता है छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद मिले जनता के जनमत का सम्मान करो। अहंकार में लिया गया निर्णय सदैव घातक होता है।

निष्कासन के बाद विक्की ने कहा कि कांग्रेस के अंदर गलत नीतियों का मैं पहले भी विरोध करता था और अब मुखर होकर अपनी बात रख सकूंगा। और आगे इस प्रकार का गलत नीतियों का विरोध करते रहूंगा

Related Posts

Leave a Comment