थाना खल्लारी में कल कल के सुबह मुखबीर की सूचना पर खल्लारी थाना चौंक मुख्य मार्ग NH-353 में छोटा हाथी TATA ACE GOld वाहन क्रमांक CG-07-BU-1219 जो भिलाई से काटांभांजी ओड़िशा जाकर अंगुर एवं संतरा खाली करके वापस भिलाई जा रहा था चेक किया गया वाहन में (1) गोविंद गाड़ा पिता पुरंधर गाड़ा उम्र 50 वर्ष निवासी भिलाई पावर हाउस (2) सोनू ठाकुर पिता तुलसी ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई (3) देवेश सिंह राजपूत पिता विजय सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी कुम्हारी। मिले वाहन तलासी में निम्न सामान मिले —-
1) भूरे रंग की टेप से पैकिंग किया हुआ 07 पैकेट गांजा कुल 12 किलोग्राम कीमती 60000/-
2) नगदी रकम 61600/-
3) खाली कैरेट 62 नग
4) 03 नग मोबाइल
Jio– 7723898614
Oppo- 7987523250
Samsung-7587075961
5) एक छोटा हाथी TATA ACE.
GOLD क्रमांक CG-07-BU-1219 कीमती 750000/- उपरोक्त सामग्री। आरोपियो से जब्त कर अपराध क्रमांक 72/2020 धारा 20(ख)NDPS की कार्यवाही की जा रही है।