राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लॉक डाउन में छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस बुलाने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

by Umesh Paswan

दुर्ग राज्य सभा सांसद व भाजपा महामंत्री सुश्री सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है विभिन्न राज्यों में रोजी मजदूरी को गए छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे हुए हैं उनको भी वहां पर छत्तीसगढ़ लाने का कार्य सरकार पहली प्राथमिकता से करें कोटा राजस्थान से राज्य के छात्रों को लाने का कार्य सराहनीय है लेकिन उतनी ही संवेदनशीलता छत्तीसगढ़ सरकार उन मजदूरों के प्रति भी दिखाएं जो लॉक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंस गए हैं लगता उनको एक माह पूर्ण हो चुका है तथा इस मजदूरों के पास जितनी भी जमा पूंजी थी खत्म होने की कगार पर है ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ से विभिन्न जिला जैसे कि बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा ,कबीरधाम, मुंगेली आदि से बड़ी मात्रा में लोग

दूसरे राज्यों में मजदूरी या अन्य कार्य हेतु जाते हैं इस वक्त अनुमानित सवा लाख से ज्यादा मजदूर देश के अन्य राज्यों और शहरों जैसे कि लखनऊ हैदराबाद सिकंदराबाद पुणे भलसार अहमदाबाद सूरत नागपुर मुंबई दिल्ली तथा कश्मीर सहित देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं कुछ ही दिनों में नई फसल का कार्य भी समय छत्तीसगढ़ में आ जाएगा और उस वक्त हमारे इन मजदूर भाइयों का अपने खेतों खलिहान में भी रहना अत्यंत आवश्यक है

यह समय छत्तीसगढ़ में सामाजिक गतिविधियों तथा शादी विवाह आदि का भी रहता है भले ही यह गतिविधियां वर्तमान की विशेष परिस्थिति में सीमित दायरे में हो साथ ही कुछ ऐसी जानकारियां भी मिली है कि इन प्रवासी मजदूरों में कुछ महिलाएं भी हैं जिनका प्रसव का समय आ गया है उन्हें चिकित्सा तथा अन्य सुविधाएं की भी आवश्यकता है

मेरा यह भी सुझाव है कि अगर इन प्रवासी भाइयों बहनों को वापस लाया जाता है तो उन्हें अपना क्वारंतीन करते समय अपने गांव के स्कूल की या अन्य किसी सरकारी इमारत में गुजारने का इंतजाम सरकार द्वारा किया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में स्कूली शिक्षा बंद है और इनके भोजन तथा चिकित्सा सुविधा का लाभ उन्हें वहीं प्रदान किया जा सकता है इसमें सरकार पर अपेक्षाकृत कम भार पड़ेगा तथा यह मजदूर अपने गांव तथा अपने लोगों के बीच सुरक्षित भी महसूस करेंगे आप से यह अपेक्षा है कि इस अति महत्वपूर्ण तथा जन भावना से जुड़े विषय पर गंभीरता से विचार करें तथा देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हमारे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें

Related Posts

Leave a Comment