छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला
छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी खराब कोरोना पॉजिटिव मिला है। सुरजपुर का रहने वाला हैं ये पॉजिटिव मरीज प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 4 हो गयी है पॉजिटिव होने की मेकाहारा प्रबंधन ने पुष्टि की है छत्तीसगढ़ में कुल 38 में से 34 ठीक हो गए है ।
रायपुर मेडिकल कॉलेज में अब तक तकरीबन 2700 लोग की जाँच की गई है । और इन जाँचो में लगभग सभी नेगेटिव केश आये है। और इन जाँचो में पहली बार ऐसा मामला आया हैं की ये केश पॉजिटिव आया हैं। ये जो मामला है सुरजपुर का रहने वाला है बतया जा रहा है ये मज़दूरी करता था।

ट्रेवल हिस्ट्री निकली जा रही है कि क्या ये बाहर भी गया था या फिर केवल जिले में रह कर मजदुरी करता था। इसकी कुछ दिनो से तबियत खराब थी इसे सुरजपुर में क्वारंटाइन किया गया था और वहां से ब्लड सेम्पल ले कर रायपुर मेडीकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा गया था जिसकी जाँच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। और जो रायपुर मेडीकल कॉलेज की तरफ से जो सुरजपुर CMHO है उसे बता दिया गया हैं ये पूरी जानकारी और अब जो स्थानीय जिला प्रशासन तय कर रहा हैं क्या उसे वह पे स्थानीय जगह पर रख के इलाज किया जाएगा या रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल में भेजा जाएगा इस पर विचार जारी हैं।