धमधा विकासखण्ड के ग्राम अछोटी, मुरमुन्दा, कंडरका, बोरसी, कपसदा, गोढी़, चेटुवा में मनरेगा मजदूरों व ग्रामीणो को भाजपा अहिवारा मंडल दुर्ग जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने गांव में फेस मास्क का वितरण किया गया l ग्रामीणॊ को करोना महामारी से बचाव के तरीके भी बतायें गये l सभी ग्रामीण सोशल डिस्टेंशिंग का भली भाँति पालन कर रहे है l भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पुर्व जनपद सदस्य श्री संजय पांडेय द्वारा मनरेगा मजदूरों को फेस मास्क का उपयोग व उन्हें सोशल डिस्टेंशिंग में रहकर इस महामारी से बचाव के उपाय बताये गये l फेस मास्क वितरण में भारतीय जनता युवा मोर्चा अहिवारा मंडल के अध्यक्ष सोमकान्त वर्मा, ग्राम अछोटी के बुथ अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, उप सरपंच चेतन श्रीवास, ग्राम कंडरका के बुथ अध्यक्ष शिब्बु राजपूत, ग्राम मुरमुन्दा के बुथ अध्यक्ष डागेन्द साहु, विक्की वर्मा, हिमांशु डूकरे, ग्राम कपसदा से भाजयुमो मंडल मंत्री दिवेश यादव, ग्राम बोरसी से नागेश साहु, ग्राम चेटुवा से नितिश मढ़रिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l