दुर्ग जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला सचिव कुंवर सिंह चौहान ने अधिक दाम में शराब बेचने की शिकायत जिला कलेक्टर दुर्ग की है

by Umesh Paswan

छत्तीसगढ़ में लोक डाउन के तीसरे चरण में देशी एवं विदेशी शराब दुकान 43 दिनों के बाद खुली शराब दुकानों के खुलने पर पहले दिन प्रदेश में सभी शराब दुकानों में मेला जैसा माहौल था लेकिन दूसरे दिन लोगों को भीड़ कम होने लगी और सोशल डिफेंस का पालन भी कुछ देखा गया शराब दुकान खुलते ही मदिरा लेने वालों की अधिक कीमत में शराब बेचने की शिकायत है प्लेन का पव्वा पहले 60 में मिलता था उसे बढ़ाकर 80 कर दिया गया है और वही पहले बोतल 230 में बिकती थी उसे अब 280 ,290 में बेची जा रही है दुर्ग जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला सचिव कुंवर सिंह चौहान ने अधिक दाम में शराब बेचने के लिए जिला कलेक्टर दुर्ग से दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने एवं अधिक रेट लेने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है

Related Posts

Leave a Comment