गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के विभाग द्वारा कार्यवाही की गई खाद्य नियंत्रक सीपी दीपंकर के निर्देश पर विभाग के अमला ने इरानी गली केलाबाड़ी दुर्ग जेठू राम साहू के ठिकाने पर दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडरों की जब्ती बनाई उनके कब्जे से 11 घरेलू गैस सिलेंडर भरा हुआ तथा सात नग 4 नग छोटे एक नग व्यवसायकि तथा दो नग घरेलू सिलेंडर की जब्ती बनाई गई सिलेंडर के साथ एक तीन पहिया वाहन को भी जब किया गया जब किए गए सभी 18 सिलेंडर एवं वाहन पापुलर गैस एजेंसी की सुपुदगी में दी गई है
ब्रेकिंग न्यूज़ ,जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अवैध गैस सिलेंडर का भंडारण छापामारी की
previous post