यातायात पुलिस पिछले 42 दिनों से आम नागरिकों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर मुस्तैद है बेवजह घर से सड़कों पर वाहन लेकर घूमने पाए जाने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई ताकि आगे लॉक डाउन के दौरान ऐसी गलती दोबारा न करें और अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें इन 42 दिनों में एक लाख 96 रुपया का चालान काट कर उनसे 25 लाख 44 हजार रुपया वसूला गया
ट्रैफिक पुलिस उप अधीक्षक गुरजीत सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में शहर को पांच भागों में विभाजित किया गया जहां चार निरीक्षक एक सूबेदार को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और लॉक डाउन का पालन कराने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है लोगों फेस मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही हैं बाइक में तीन सवारी और कार में 3 से अधिक सवारी चल रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उनके वाहनों को रोका जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है