महेंद्रगढ़ के आमा खेरवा मुक्तिधाम की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला उजागर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पर पिछले दिनों हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है मामले में स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी
यह मामला महेंद्रगढ़ के आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर 4 मई को प्राणघातक हमला हुआ था ऐसी चर्चा है कि हमला मुक्तिधाम के पास चल रहे निर्माण कार्य का एक वीडियो बनाकर एसडीएम से शिकायत करने को लेकर हुआ था घटना के बाद थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान आरोपी प्रमोद अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है
योगेंद्र यादव ने ट्वीट का सीएम भूपेश बघेल का आया जवाब
स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए लिखा कि आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता फसल बीमा के घोटाले के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे उन पर हुआ अटैक किसानों पर हमला है बुधवार की शाम रमाशंकर से बात हुई उन्होंने बताया कि वे हमला कारों को जानते हैं आरोपियों को गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि महेंद्रगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है शीघ्र मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा