ब्रेकिंग न्यूज़ ,शासकीय उचित मूल्य दुकानदार को 100 ग्राम चावल दंडी के बदले 10 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ा

by Umesh Paswan

ग्राम कुरूद स्थित एक शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालक तोल मशीन में छेड़छाड़ कर चावल की मात्रा में डंडी मार रहा था 1 किलो चावल में 100 ग्राम की डंडी मारी हो रही थी एक उपभोक्ता ने पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस ने माप तोल विभाग को सूचना दी मशीन में छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर दुकानदार संचालक पर 10 हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया था वहीं पुलिस ने अलग से प्रकरण पंजीबद्ध किया है जामुन थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि कुरुद के शासकीय दुकान के संचालक विजय गुप्ता ने अपनी दुकान से तोल मशीन में छेड़छाड़ की थी एक हितग्राही अनिल सेन ने दुकान से चावल लिया लेकिन उसकी मात्रा पर शंका होने पर उसने पास के हार्डवेयर दुकान में वजन कराया निर्धारित मात्रा से 10 फ़ीसदी कम मिलने पर उसने पुलिस से शिकायत की

Related Posts

Leave a Comment