ग्राम छाटा गोर पेंट्री में नहर व सड़क के किनारे स्थित खदान में हैवी ब्लास्टिंग से चुना पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े सड़क पर गिरते रहते हैं गणिमत यह है कि इस दौरान सड़क कोई राहगीर नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता है वहीं खदान से कुछ ही दूरी पर तांदुला नहर में नहा रहे लोग भी बाल-बाल बच गए