श्रम कानूनों को बदलने एवं पूंजी पतियों के लिए श्रमिकों का शोषण के खिलाफ यूनियनों ने विरोध किया

by Umesh Paswan

भिलाई श्रमिक सभा HMSने श्रम कानून में किए जा रहे बदलाव का विरोध किया है केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार एवं कंपनी मालिक के एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में पूंजी पतियों की मांग की श्रमिकों को मिलने वाले वेतन में कटौती करने व कार्य अवधि 8 घंटे के बजाय 12 घंटा करने की मांग का विरोध किया गया है HMS के अध्यक्ष एवं सेमेफी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एचएस मिश्रा ने कहा है कि इस प्रकार कंपनी मालिकों के अनैतिक मांग को यदि केंद्र सरकार मानती है तो पूरे देश में सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल ने कहा असमय लॉक डाउन और करोना के कारण देशभर में मजदूरों की दयनीय हालत है दर-दर भटक रहे हैं इसके अधिकारों से छेड़छाड़ सरकार ना करें महासचिव लखविंदर सिंह यूनियन के वरिष्ठ नेता डीके सिंह व धरंजय चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार के दुगली निर्णय को प्रधानमंत्री तत्काल रद्द कराएं नहीं तो देश स्तरीय धरना प्रदर्शन दिया जाए

Related Posts

Leave a Comment