खाद्य नियंत्रक ने कहा स्थिति सामान्य है घबराने की जरूरत नहीं
भिलाई नगर 11 मई । शहर में नमक की किल्लत होने की झूठी अफवाह के बाद आज सुबह से ही नमक व्यापारियों के दुकानों में लंबी-लंबी कतारें देखी गई। ग्राहकों द्वारा अधिक मात्रा में मांग किए जाने के बाद व्यापारियों ने नमक सभी को उपलब्ध हो सके इसके लिए निर्धारित मात्रा में ही नमक का विक्रय किया गया। ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके। दूसरी ओर खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने बताया कि थोक व्यापारियों से नमक के भंडारण को लेकर चर्चा हुई जिसमें व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि नमक की बाजार में कोई भी कमी नहीं है। माल भाड़ा की दरें बढ़ने के कारण मात्र एक बोरी पर 10 से ₹15 के दर का इजाफा हुआ है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान ना दें शहर में पर्याप्त मात्रा में नमक की उपलब्धता है। अधिक कीमत वसूल किए जाने की शिकायतें ग्राहक सीधे खाद्य विभाग को कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शहर में आज नमक की किल्लत होने की जानकारी देने के बाद से ही नमक व्यापारी के दुकानों में लाइन लगनी शुरू हो गई जिसके कारण व्यापारियों ने एक व्यक्ति को एक बोरी निर्धारित मात्रा के अनुसार ही नमक की बिक्री की गई। दूसरी ओर खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर नहीं बताया कि जानकारी मिलने के बाद दुर्ग एवं भिलाई दोनों ही क्षेत्रों में जांच के लिए दल को रवाना किया गया है। होलसेल व्यापारी उसे भी चर्चा की गई है व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि किल्लत की स्थिति नहीं है।
गौरतलब हो कि 2 दिन के संपूर्ण लाख डाउन के पश्चात आज सुबह शहर के सभी बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले परंतु बाजार में नमक की कमी की अफवाह फैलते ही नमक व्यापारियों की दुकानों पर कतार लगाकर ग्राहकों ने खरीदी की। करने वाले ग्राहक देकर गए इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए व्यापारी द्वारा पूर्व में 120 से 150रुपया बोरी में बिकने वाला नमक की कीमत को बढ़ाकर 200 रुपए से ज्यादा कीमत पर बेचा जाने लगा । इसकी शिकायत खाद्य विभाग तक पहुंचने पर खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने बताया कि नमक के संबंध में शिकायतें मिली हैं जिसकी जांच के लिए दुर्ग एवं भिलाई दोनों ही बाजारों में अलग-अलग दल बनाकर भेजा गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके उन्होंने कहा कि नमक के थोक व्यापारियों से भी चर्चा हुई है जिनके द्वारा ऐसी स्थिति नहीं होना बताया गया कि टाटा नमक 1 किलो 20 रुपया में एवं साधारण नमक 10 रुुपया प्रति किलो विक्रय किया जा रहा है खाद्य नियंत्रक ने यह भी बताया कि शहर में नमक का भंडार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आज भी रेल मार्ग द्वारा रायपुर में पहुंची नमक की रेट स्टेशन पर खड़ी है। नमक का कोटा तीन से चार रैक का है जो पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है माल भाड़ा की कीमतें बढ़ने के कारण प्रति बोरी में 10 से रुपया 15 का इजाफा किया गया है खाद्य नियंत्रक ने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपील की है कि नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है पूर्व की तरह स्थिति सामान्य है अधिक कीमत पर नमक बेच रहा है तो संबंधित उपभोक्ता खाद विभाग के दूरभाष नंबर 0788-2210100 और सहायक खाद्य अधिकारी एसी मिश्रा के मोबाइल नंबर 9329509510 पर सूचना दे
शहर में नमक की किल्लत की झूठी अफवाह विक्रेताओं की दुकान में लगी भीड़ एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने पर होगी कार्रवाई
previous post