81 वर्षीय डॉक्टर एस एन आहूजा ने पीएम केयर फंड ने दिया 5 लाख रूपया का चेक सांसद विजय बघेल को सौपा

by Umesh Paswan


भिलाई ! कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने दुर्ग जिले से लगातार लोग आगे आ रहे है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवा निवृत वरिष्ठ समाज सेवी डाॅक्टर एस. एन. आहूजा ने अपने जमा धन में चार लाख रूपये पी.एम. केयर फंड में दान किया है। डाॅ. आहूजा ने उक्त राशि का चेक सांसद श्री विजय बघेल को सौंपा है। सांसद श्री बघेल ने इस सेवा भावना के लिए डाॅ. आहूजा तथा उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि लोगों का ऐसे ही सहयोग रहा तो भारत किसी भी महमारी के खिलाफ लड़ाई जीत लेगा।
भिलाई दुर्ग ही नही डाॅ. आहूजा पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा भावना तथा जनसेवा के लिए जाने पहचाने जाते है। वे विभिन्न संस्थाओं से जुडकर समाज सेवा तथा जनसेवा के कार्यों में लगे हुए है। इस कड़ी में वे लगभग 40 वर्षो से अग्रसेन भवन सेक्टर-6, गुरूद्वारा नेहरु नगर इत्यादि संस्थाओं में अपनी निःशुल्क सेवाएं दे रहे है। 81 वर्षीय डाॅ. आहूजा का मानना है कि इस दुनिया में सब लोग खाली हाथ आयें है, सब को खाली हाथ जाना है। धरती माॅ ने हमकों जो दिया है, उसको यही समर्पित करते जाना है। ऐसी उच्च समाज सेवी भावनाओं के साथ वे जरूरतमंदों की सेवा में लगातार लगें हुए है। डॉक्टर आहूजा ने पीएम केयर फंड के लिए 4 लाख रुपए का चेक सांसद श्री विजय बघेल तथा ₹1 लाख रुपए का चेक सीधे पीएम केयर फंड को प्रदान किया है.
संासद श्री विजय बघेल को चेक सौंपने के दौरान डाॅ. आहूजा के साथ उनकी बिटिया सृकृता व नाती अमीत कुमार भी उपस्थित थे। डाॅ. आहूजा ने आगे भी जरूरतमंदों की सेवा में बढ़चढ़कऱ सहयोग करने का संकल्प किया है। संासद श्री विजय बघेल ने ऐसे पुनीत कार्यों के लिए उन्हे धन्यवाद व शुभकामनाएं दी है तथा ईश्वर से उन्हे स्वस्थ्य तथा दीर्घायु जीवन देने की प्रार्थना की है।

Related Posts

Leave a Comment