विश्व की कोविड-19 वैश्विक महामारी में भारत सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा इस देश के लिए ऐतिहासिक होगा :सांसद विजय बघेल

by Umesh Paswan

प्रधानमंत्री जी ने लोकल से वोकल का जो मंत्र दिया है वह आत्मनिर्भर भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंगलवार को अपने उद्बोधन में आर्थिक पैकेज की बात कही थी उस आर्थिक पैकेज की घोषणा बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की वित्त मंत्री द्वारा एमएसएमइ के लिए जो घोषणा की है इसे इस देश के सभी वर्गों के लिए मील का पत्थर साबित होगा साथ ही लोकल से वोकल का जो मंत्र प्रधानमंत्री जी ने दिया है यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट की घड़ी में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में विकास को गति प्रदान करने 20 लाख करोड़ रूपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा को ऐतिहासिक बताया है उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए यह 20 लाख करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज देश की जीडीपी के लगभग 10 फीसदी के बराबर हैं

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी सरकार की इस घोषणा से देश के सभी वर्ग गांव ,गरीब, किसान ,व्यापारी, मध्य वर्गीय को बड़ी राहत मिलेगी और इनके साथ ही देश का हर वर्ग मजबूत सख्त आत्मनिर्भर बनेगा उन्होंने कहा कि देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के देश को आत्मनिर्भर बनाने के सपना को मूर्त रूप देने महकती योजनाओं का ऐलान किया है इस योजना के तहत देश के सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर एमएसएमइ को सबसे ज्यादा राहत दी गई है क्योंकि इस सेक्टर में देश केलगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग कार्यरत हैं इस सेक्टर को दी जाने वाली बड़ी राहतों से तीन लाख करोड़ रुपए का कोलेटरल फ्री ऑटोमेटिक लोन का प्रावधान है जिसे किसी को अपनी ओर से किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है इसे इस सेक्टर में नकदी की कमी खत्म होगी तथा उन्हें पुनः कार्य शुरू करने में सहूलियत होगी जिसे इस पर निर्भर लोगों को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही 20 हजार करोड़ रुपये का सुब्रोडनेट लोन भी दिया जाएगा

Related Posts

Leave a Comment