खेत बनाने के नाम पर मुरूम खनन माफिया द्वारा अवैध मुरूम उत्खनन: दुर्ग खनिज विभाग मौन

by Umesh Paswan

संवाददाता थाविटराज की रिपोर्ट

धमधा विकासखंड के ग्राम गोढ गोडी( मुरमुंदा) खेत बनाने के नाम पर धड़ल्ले से मुरूम का अवैध खनन किया जा रहा है इसके कारण आसपास के सड़क खराब हो रही है साथ ही जानकारी होने के बाद भी आसपास के जनप्रतिनिधि व खनिज अधिकारी मौन हैं

बताया गया है कि धमधा विकासखंड के ग्राम गोडी( मुरमुंदा) के आसपास किसान के खेत से व्यापक पैमाने पर भूमाफिया व ठेकेदार मुरूम खनन कर रहे हैं जो राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर लोगों को डराने धमकाने का भी काम कर रहे हैं इस खनन में जेसीबी बड़े-बड़े हाईवा की सहायता से रोजाना लाखों रुपया का मुरूम निकाल रहे हैं इसके कारण आसपास में खेत में खेती करने में किसानों को काफी नुकसान के सामना करना पड़ेगा बगल में इतना गहरा खेत कर देंगे तो खेती कैसे करेंगे बरसात का पानी तो उसी खेत में गहरा होने के कारण चला जाएगा बताया जाता है कि अवैध खनन का काम एक सप्ताह से बिना किसी डर भय के चल रहा है जिसे शीघ्र खनिज विभाग द्वारा बंद नहीं कराया गया तो आसपास के किसान खेती नहीं कर पाएंगे नियम से किसान खेत सुधारने के लिए अधिकतम एक से डेढ़ फीट खनन कर सकते हैं किंतु यहां 3 से 4 फिट तक का खनन हो रहा है

Related Posts

Leave a Comment