शिवरीनारायण थाना छेत्र में अभी गांव-गांव में महुआ शराब बनाकर बेचने का धंधा शुरू हो गया है। इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी शिवरीनारायण पुलिस के अमले ने आंख बंद कर ली है।

छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सभी जगहों में आबकारी विभाग के माध्यम से संचालित शराब दुकानों को समय पर बंद और चालू करने के निर्देश दिया है।
पर जांजगीर चाम्पा जिला के शिवरीनारायण थाना छेत्र में दुकानो के खुलने से पहले और बंद होने के बाद भी शराब मिलनी बंद नहीं होती है। यहाँ 24 घण्टे चाहे अंग्रेजी हो या फिर देसी, सभी क्वालिटी व ब्रांड की शराब की अवैध बिक्री चल रही है। वहीं, जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग कच्ची महुआ शराब की ओर भाग रहे हैं। अचानक से महुआ शराब की मांग बढ़ने से शहर से लेकर गांव तक महुआ शराब अवैध रूप से बिकने लगी है। लेकिन, शिवरीनारायण के पुलिस टीम शांत बैठ कर मजे ले रहे हैं। इधर, सामान्य दिनों की अपेक्षा महुआ शराब की कीमत भी दोगुनी से तीन गुनी कीमत हो गई है। और शराब बेचने वाले पुलिस से बेख़ौफ़ होकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं अगर ज्यादा शिकायत होती है तो दिखावे के लिए एक दो को पकड़ कर थाने में उनसे लेनदेन कर कोई छोटा मोटा मामला बनाकर उन्हें छोड़ देते हैं जब इस तरह से शिवरीनारायण पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालो पर ही महेरबान है तो अवैध शराब बिक्री करने वालो के ऊपर कहां अंकुश लगा पाएगी