संवाददाता नन्दनी से थविटराज कि रिपोर्ट
आज दोपहर में नंदनी टाउनशिप के बस स्टैंड के समीप फल दुकान उदय कुमार के द्वारा लगाया जा रहा है आज नगर पालिका के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर बसंत यादव ने फल दुकान दार से आम के फल की कीमत पूछी उन्होंने बताया 60 प्रति किलो इन्होंने 100 में 2 किलो मांगा उन्होंने बोला मुझे नहीं पोसा रहा है उसके बाद नाराज होकर बसंत यादव ने अपने अधिकारी सीएमओ और नंदिनी पुलिस को फोन लगा दी की फल दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाए सीएमओ साहब जैसे ही बसंत यादव के फोन से सूचना मिलते ही तत्काल अपने राजस्व निरीक्षक हिमाचल शर्मा को मौके पर भेजा उसके बाद नन्दनी पुलिस भी पहुंच गई ऐसा लग रहा था मानव बहुत बड़ी गलती कर दिए फल दुकानदार ने, यह सिर्फ अपने बसंत यादव ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया और जबरन उस गरीब फल वाले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2000 का जुर्माना लगाया दिए परंतु गरीब फल वाले ने कहा कि मेरे पास 2000 नहीं है उनसे पूछा गया कि आप कैसे फल दुकान लगाया हो किससे परमिशन लिए हो दुनिया भर की बातें उनसे कहने लगे चलित वाहन पर फल बेचने वाले पर इस प्रकार की कार्यवाही होना एक सवाल खड़ा कर रहा है कि अगर नगरपालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर को अगर और फल कम दाम में दे देते तो यह ऐसी नौबत उन्हें नहीं देखनी पड़ती फिर कुछ लोगों के द्वारा वहां पहुंचे उन्होंने भी फल दुकान वाले को समर्थन किया तब जाकर हिमाचल शर्मा ने मास्क नहीं पहने पर 200 का फाइन बनाया इस प्रकार काफी दहशत में था फल दुकान वाला दिहाड़ी कमाने के लिए आया हुआ था लॉक डाउन की स्थिति में हमें ऐसे लोगों का सहायता करना चाहिए ना कि उन्हें अपने पद का दौस दिखाकर धमका उसके ऊपर करवाई करें नगर के जानता की नगरीय निकाय मंत्री डाक्टर शिव डहरिया ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित की मांग की है

सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र साहू का कहना है कि नियम के अनुसार चलित ठेला पर को परमिशन की जरूरत नहीं लगता इसके बाद भी नगरपालिका कर्मचारी गरीब फल दुकान वाले एवं ठेला वाले को कम दाम में आम फल नहीं देने के कारण चालान काटना उचित नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए