इस युग कहा भागीरथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हैं
रायपुर एक कहावत है गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए भागीरथ ने तपस्या किया था उसके बाद गंगा ने पृथ्वी पर आकर जीव जंतुओं और इस पृथ्वी पर सभी मानव के लिए जीवन दान मिला उसी प्रकार जल संसाधन विभाग ने इस धरती पर आकर भागीरथ का कार्य कर रहे हैं और इस युग का भागीरथ जल संसाधन विभाग है एवं उसमें लगे अधिकारी कर्मचारी को भागीरथ किस संज्ञा देना उचित होगा संसाधन संभाग रायपुर के अंतरगत 8 जलाशय नवागाव ,कूरूद ,कोसरंगी , गुमा कुमहारी मानपुर परसदा छेरीखेङी से 35 गांव के 58 तालाबो को सिंचाई नहरों के माध्यम से चैनल बनाकर भरा गया ,ताकि पानी बरबाद न हो एवं निस्तारित किस सुविधा हो