ब्रेकिंग न्यूज़ ,जल संसाधन विभाग संभाग रायपुर के तालाबों में भरने के लिए सुचारू रूप से पानी छोड़ा गया

by Umesh Paswan

इस युग कहा भागीरथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हैं

रायपुर एक कहावत है गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए भागीरथ ने तपस्या किया था उसके बाद गंगा ने पृथ्वी पर आकर जीव जंतुओं और इस पृथ्वी पर सभी मानव के लिए जीवन दान मिला उसी प्रकार जल संसाधन विभाग ने इस धरती पर आकर भागीरथ का कार्य कर रहे हैं और इस युग का भागीरथ जल संसाधन विभाग है एवं उसमें लगे अधिकारी कर्मचारी को भागीरथ किस संज्ञा देना उचित होगा संसाधन संभाग रायपुर के अंतरगत 8 जलाशय नवागाव ,कूरूद ,कोसरंगी , गुमा कुमहारी मानपुर परसदा छेरीखेङी से 35 गांव के 58 तालाबो को सिंचाई नहरों के माध्यम से चैनल बनाकर भरा गया ,ताकि पानी बरबाद न हो एवं निस्तारित किस सुविधा हो

Related Posts

Leave a Comment