धमधा विकासखंड बिरेभाट आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया अधिकारियों ने

by Umesh Paswan

धमधा विकास खंड के ग्राम बिरेभाट (अहेरी) में आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण हेल्थ डिपार्ट के कर्मचारी अधिकारी द्वारा किया जिसमें हेल्थ वैलनेस सेंटर अहेरी के (आर एच् ओ ) प्रीतम साहू द्वारा जानकारी दिया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में कोविद 19 विश्व महामारी बीमारी की रोकथाम के लिए पलायन किये हुए लोगो को वापस आने पर 14 दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जाना है जिससे कि कोविद 19 वायरस के लाइफ सर्कल को तोड़ा जा सके और वायरस को स्प्रेड होने से रोका जा सके और इस को समाप्त करने में सभी की भागीदारी आवश्यक है इस बीमारी को सभी के सहयोग से खत्म किया जा सकता है इस निरीक्षण स्थल पर (एल एच वी) श्रीमती गीता तिवारी,(सी एच ओ) सुश्री दीपशिखा यादव , ग्राम पंचायत सचिव शांतनु गायकवाड़ एवं सिन्हा सिस्टर उपस्थित रहे ।

Related Posts

Leave a Comment