धनबाद, जेएनएन। सेल के चासनाला कोलियरी के डीप माइंस में शुक्रवार को द्वितीय पाली के दौरान हादसा हो गया। हादसे में खदान के अंदर कई मजदूरों के दबे होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। खदान के ऊपर मजदूरों और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों की भीड़ लग लग गई है। मजदूर संगठन के प्रतिनिधि और खदान में फंसे मजदूरों के परिजन हंगामा कर रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सेल के अधिकारी खदान के अंदर स्थिति का आकलन करने उतरे हैं। उनके बाहर आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। अभी कोई भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ हादसे की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में मजदूर खदान के ऊपर पहुंच गए हैं। इनमें खदान में फंसे मजदूरों के परिजन भी शामिल हैं।
सेल चासनाला कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी के डीप दीप माइंस खान में द्वितीय पाली के दौरान शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हादसा हो गया। जिसमें खान में कार्यरत 4 मजदूरों के दबने की बात कही जा रही है। घटना की खबर पाकर विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता पहुंच गए। वहीं रात्रि पाली के डियूटी जाने को पहुंचे मजदूरों की भीड़ भी लग गई। मजदूरों ने घटना के बाद हो हंगामा शुरू कर दिया। फ़िलहाल घटना के बाद सेल चासनाला कोलियरी के उपमहाप्रबंधक खनन संजय कुमार, सुरक्षा अधिकारी केपी महतो, शिफ्ट प्रबंधक रविंद्र शर्मा, सर्वेयर प्रबंधक नीरज मिश्रा खदान में उतर घटना स्थल गए। परंतु घटना की पूरी जानकारी नही मिलने से नाराज खान के ऊपर खड़े मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया।

यहां हुई है घटना
जहां पर हादसा हुआ है 7 दिसंबर 1975 को 375 श्रमिकों ने जल समाधि ली थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को द्वितीय पाली में 70 ठेका श्रमिक खदान के अंदर गए थे। समाचार लिखे जाने तक बाहर नहीं निकले हैं। द्वितीय पाली के किसी भी मजदूर को अभी तक खदान से बाहर नहीं निकाला गया मृतक ठेकेदारी मजदूर महः अब्बास के शवों को निकाला गया, मृतक के परिजनों के साथ हमारे संयुक्त मोर्चा के साथियों कमः सुन्दर लाल महातो अध्यक्ष और कमः योगेन्द्र महातो सचिव सि आइ टि इउ और अन्य सभी साथियों