जिला मुख्यालय बलरामपुर के क्वारेटाईन सेंटर में दिल्ली से आए युवक के साथ जनपद सीओ और तहसीलदार द्वारा कथित रूप से मारपीट किए जाने व विपक्ष द्वारा मामले को मुद्दा बनाने के बाद आनन-फानन में युवकों बलरामपुर से डोरा के क्वाराटाइन सेंटर में शिफ्ट करने से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह बिफर पड़ी क्वारटाइन में फिजिकल डिस्टेंस इन के साथ कथित रूप से पीड़ित युवक से मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही केंद्रीय राज्यमंत्री आग बबूला हो उठी नजदीक के ही जनपद सीओ और तहसीलदार को देख भड़क उठी आक्रोशित रेणुका ने कहा कि अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट खोल पिटाई करने उन्हें भी आता है दोनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रेणुका सिंह ने जनपद सीओ व तहसीलदार पर गुस्सा उतारा