बलरामपुर जिले के दिल्ली से आए युवक पर जनपद सीईओ व तहसीलदार द्वारा मारपीट पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भड़की

by Umesh Paswan

जिला मुख्यालय बलरामपुर के क्वारेटाईन सेंटर में दिल्ली से आए युवक के साथ जनपद सीओ और तहसीलदार द्वारा कथित रूप से मारपीट किए जाने व विपक्ष द्वारा मामले को मुद्दा बनाने के बाद आनन-फानन में युवकों बलरामपुर से डोरा के क्वाराटाइन सेंटर में शिफ्ट करने से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह बिफर पड़ी क्वारटाइन में फिजिकल डिस्टेंस इन के साथ कथित रूप से पीड़ित युवक से मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही केंद्रीय राज्यमंत्री आग बबूला हो उठी नजदीक के ही जनपद सीओ और तहसीलदार को देख भड़क उठी आक्रोशित रेणुका ने कहा कि अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट खोल पिटाई करने उन्हें भी आता है दोनों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रेणुका सिंह ने जनपद सीओ व तहसीलदार पर गुस्सा उतारा

Related Posts

Leave a Comment