अहिवारा नगरपालिका वार्ड 14 मे गौठान को आहता को तोड़ा गया वार्ड के लोगों का कहना है यह तोड़ फोड़ पक्ष पात पूर्ण है

by Umesh Paswan

अहिवारा नगरपालिका वार्ड 14 मे नगर पालिका परिषद द्वारा तोड़ फोड़ किया गया जिस को तोड़ना था उस उस कब्जे को नहीं तोड़ा गया कई बरसों से पुराना गौठान था उसको तोड़ा गया वार्ड नंबर 15 के पूर्व पार्षद लीलाधर साहू का कहना है कि यह गौठान बहुत पुराना है तोड़ना उचित नहीं हैं हमने कई लोगों को अवैध कब्जे को हटाने के लिए सीएमओ एवं अध्यक्ष से शिकायत किए फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और यह कई वर्षों से जो और गौठान है उसको तोड़ना उचित नहीं है वही अभिलाष कुमार अग्रवाल का कहना है कि वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद चुमन जोशी अपने समाज के लोगों से हमारे निजी निस्ताररी तालाब है उसके ऊपर भी अवैध कब्जा करा रहे हैं जिसे नगर पालिका प्रशासन को इन कब्जा कि हटाने चाहिए ना की गौठान को नगरपालिका व तहसीलदार महोदय से मांग करता हूं कि मेरी निजी भूमि पर अवैध कब्जा व निस्तारी तालाब से भी कब्जा हटाया जाए

Related Posts

Leave a Comment