अहिवारा नगरपालिका वार्ड 14 मे नगर पालिका परिषद द्वारा तोड़ फोड़ किया गया जिस को तोड़ना था उस उस कब्जे को नहीं तोड़ा गया कई बरसों से पुराना गौठान था उसको तोड़ा गया वार्ड नंबर 15 के पूर्व पार्षद लीलाधर साहू का कहना है कि यह गौठान बहुत पुराना है तोड़ना उचित नहीं हैं हमने कई लोगों को अवैध कब्जे को हटाने के लिए सीएमओ एवं अध्यक्ष से शिकायत किए फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और यह कई वर्षों से जो और गौठान है उसको तोड़ना उचित नहीं है वही अभिलाष कुमार अग्रवाल का कहना है कि वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद चुमन जोशी अपने समाज के लोगों से हमारे निजी निस्ताररी तालाब है उसके ऊपर भी अवैध कब्जा करा रहे हैं जिसे नगर पालिका प्रशासन को इन कब्जा कि हटाने चाहिए ना की गौठान को नगरपालिका व तहसीलदार महोदय से मांग करता हूं कि मेरी निजी भूमि पर अवैध कब्जा व निस्तारी तालाब से भी कब्जा हटाया जाए