नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. 7 चरणों में 543 सीटों के लिए मतदान किये जाएंगे. देश में पहली दफा लोकसभा चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. पहली दफा ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर होगी, मतदाता चुनाव चिन्ह के साथ तस्वीर देखकर वोट डाल सकेगा. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये जाएंगे.