मुंबई से झारखंड जा रहे युवक की भिलाई में ही कोरोना से हुई मौत

by Umesh Paswan

जिले में रविवार को मुंबई से झारखंड जा रहे जिस युवक के शव को पुलिस ने मरचुयरी में रखवाया था वह कोरोना संक्रमिण निकला शव कि सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आए डॉक्टर समेत नौ लोगों को क्रोटाइन किया गया है भिलाई 3 चरोदा में 24 मई की शाम 7 बजे एक गाड़ी सड़क किनारे खराब खड़ी थी पुलिस ने जांच की तो उसमें झारखंड निवासी 38 वर्षीय युवक का शव मिला इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने करोना की संभावना को देखते हुए डेड बॉडी का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए एम्स भेजा था स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत रास्ते में हुई है उसने जिले में कही भी रूका नहीं है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी इसकी पुष्टि की

Related Posts

Leave a Comment